TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

10-09-2024

लक्जरी मारिजुआना का आ गया जमाना

  •  हाल ही थाईलैंड ने कहा कि लीगल (रिक्रिएशनल) कैनेबिस को बैन कर देगा। दुनियाभर में कैनेबिस (मारिजुआना) इंडस्ट्री मेनस्ट्रीम हो रही है।  कई देशों में मारिजुआना को अपने घर पर उगाने पर पाबंदी हट चुकी है। मेडिकल मारिजुआना की मांग तो भारत में भी हो रही है। भारत में तो लोकसभा तक में भांग-गांजा पर से पाबंदी हटाने का मामला उठ चुका है।  भारत में तो होगा जो होगा। लेकिन अब कंपनियां लक्जरी कस्टमर के लिए कैनेबिस प्रॉडक्ट्स बाजार में उतार रही हैं। इनसे बन एक्सैसरी भी मिलने लगे हैं और कैनेबिस फ्लेवर वाले ड्रिंक भी। रिपोर्ट कहती हैं कि कैनेबिस कंजम्पशन हैज टन्र्ड कॉर्नर...यानी ग्रोथ पाथ पर आगे बढ़ रहा है और फिफ्थ एवेन्यू (अपस्केल मार्केट) में जगह बना रहा है। कस्टमर अब कार्टियर की ज्यूलरी के साथ मारिजुआना जॉइंट (चिलम) भी खरीद सकते हैं। कोई साढ़े तीन साल पहले न्यूयॉर्क में एडल्ट्स के लिए मारिजुआना पर से पाबंदी हटा ली थी तब से मार्केट रॉकेट हो गया है। पिछले साल न्यूयॉर्क में 10 करोड़ डॉलर के मारिजुआना प्रॉडक्ट्स की सेल हुई। न्यूयॉर्क प्रशासन के मारिजुआना की अवैध दुकानों पर डंडा चलाया है 166 लाइसेंस वाली दुकानें खुल चुकी हैं और कई तो हाईस्ट्रीट्स में हैं। ऐसे ही अपस्केल मार्केट फिफ्थ एवेन्यू, यूनियन स्क्वॉयर और डाउनटाउन ब्रूकलिन पर द ट्रेवल एजेंसी नाम का मारिजुआना क्लब खुले है। इंटीरियर और सर्विस के लिहाज से ये क्लब किसी भी तरह से लक्जरी ब्रांड स्टोर्स से कम नहीं हैं। इन क्लब्स के फाउंडर पॉल यॉ कहते हैं कि वे जल्दी ही एक और आउटलैट खोल रहे हैं। इन स्टोर्स पर ज्यादातर कस्टमर गमी (च्यूइंग गम), मारिजुआना फ्लावर (फूल) या फिर प्री-रोल्ड (सुट्टा) खरीदते हैं और औसत टिकट साइज 80-90 डॉलर होता है। न्यूयॉर्क में हाउसिंग वक्र्स कैनेबिस कंपनी ने सबसे पहले मारिजुआना स्टोर खोला था। अमेरिका में हिप्पी कल्चर (1960-70) के दौर से ही गांजा का चलन है और इसका पुराना कस्टमर बेस है। नई कंपनियां अब इन लीगेसी (पुराने) कस्टमर को तो सर्विस दे ही रही हैं नए कस्टमर भी जोड़ रही हैं।

    यॉ कहते हैं कि ज्यादा कस्टमर 40 साल के हैं और आउटलैट्स को इन्हीं की सुविधा को ध्यान में रखकर बुटीक जैसा डिजायन किया गया है। टीएचसी सेल्टजर कंपनी ने मारिजुआना (कैनेबिस) ड्रिंक के कैन लॉन्च किए हैं और उनकी नजर खासतौर पर उन कस्टमर पर जो स्ट्रॉन्ग हैंगओवर के कारण छिटक चुके थे। कैन का साइज छोटा रखा गया है और पैक कलर पिंक है ताकि कस्टमर में यह भरोसा जगाया जा सके कि ..सब ठीक रहेगा। इसमें सिर्फ दो मिलीग्राम मारिजुआना है। दो सौ मिली के 12 पैक का प्राइस है 49.95 डॉलर। लक्जरी होम डिजायनर जोनाथन एडलर मारिजुआना से होम डेकोर आइटम जैसे स्टोरेज कैनिस्टर (डिब्बा) और बाउल्स बेचते हैं...प्राइस है 300 डॉलर। ाइफस्टाइल ब्रांड एडी पार्कर स्मोकर फ्रेंडली हैंडबैग से लेकर रोलिंग पेपर, अपमार्केट हुक्का और टेबल लाइटर तक सबकुछ बेचती हैं। एक्टर सेथ रोजन अपने लाइफस्टाइल और डेकोर ब्रांड हाउसप्लांट के तहत मार्बल की रोलिंग ट्रे  और एश ट्रे बेचते हैं कीमत है...मिनिमम 200 डॉलर। कंपनी ने हाल ही हाईएंड अपैरल रिटेलर कीथ के साथ भी पार्टनरशिप की है। टीएचसी सेल्टजर के कैनेबिस कैन को हॉलीवुड सितारा ग्विनिथ पाल्ट्रो और बास्केटबॉल चैम्प बैरॉन डेविस सपोर्ट कर रहे हैं। हाईएंड मॉन्टॉक सर्फ लॉज में भी कैनेबिस कैन लक्जरी लिकर के साथ डिस्प्ले हो रहे हैं। कैन के को-फाउंडर जेक बुलॉक कहते हैं उनका कस्टमर प्रीमियम, मिलेनियल है और इसका मुकाबला अल्कोहॉल से है।

Share
लक्जरी मारिजुआना का आ गया जमाना

 हाल ही थाईलैंड ने कहा कि लीगल (रिक्रिएशनल) कैनेबिस को बैन कर देगा। दुनियाभर में कैनेबिस (मारिजुआना) इंडस्ट्री मेनस्ट्रीम हो रही है।  कई देशों में मारिजुआना को अपने घर पर उगाने पर पाबंदी हट चुकी है। मेडिकल मारिजुआना की मांग तो भारत में भी हो रही है। भारत में तो लोकसभा तक में भांग-गांजा पर से पाबंदी हटाने का मामला उठ चुका है।  भारत में तो होगा जो होगा। लेकिन अब कंपनियां लक्जरी कस्टमर के लिए कैनेबिस प्रॉडक्ट्स बाजार में उतार रही हैं। इनसे बन एक्सैसरी भी मिलने लगे हैं और कैनेबिस फ्लेवर वाले ड्रिंक भी। रिपोर्ट कहती हैं कि कैनेबिस कंजम्पशन हैज टन्र्ड कॉर्नर...यानी ग्रोथ पाथ पर आगे बढ़ रहा है और फिफ्थ एवेन्यू (अपस्केल मार्केट) में जगह बना रहा है। कस्टमर अब कार्टियर की ज्यूलरी के साथ मारिजुआना जॉइंट (चिलम) भी खरीद सकते हैं। कोई साढ़े तीन साल पहले न्यूयॉर्क में एडल्ट्स के लिए मारिजुआना पर से पाबंदी हटा ली थी तब से मार्केट रॉकेट हो गया है। पिछले साल न्यूयॉर्क में 10 करोड़ डॉलर के मारिजुआना प्रॉडक्ट्स की सेल हुई। न्यूयॉर्क प्रशासन के मारिजुआना की अवैध दुकानों पर डंडा चलाया है 166 लाइसेंस वाली दुकानें खुल चुकी हैं और कई तो हाईस्ट्रीट्स में हैं। ऐसे ही अपस्केल मार्केट फिफ्थ एवेन्यू, यूनियन स्क्वॉयर और डाउनटाउन ब्रूकलिन पर द ट्रेवल एजेंसी नाम का मारिजुआना क्लब खुले है। इंटीरियर और सर्विस के लिहाज से ये क्लब किसी भी तरह से लक्जरी ब्रांड स्टोर्स से कम नहीं हैं। इन क्लब्स के फाउंडर पॉल यॉ कहते हैं कि वे जल्दी ही एक और आउटलैट खोल रहे हैं। इन स्टोर्स पर ज्यादातर कस्टमर गमी (च्यूइंग गम), मारिजुआना फ्लावर (फूल) या फिर प्री-रोल्ड (सुट्टा) खरीदते हैं और औसत टिकट साइज 80-90 डॉलर होता है। न्यूयॉर्क में हाउसिंग वक्र्स कैनेबिस कंपनी ने सबसे पहले मारिजुआना स्टोर खोला था। अमेरिका में हिप्पी कल्चर (1960-70) के दौर से ही गांजा का चलन है और इसका पुराना कस्टमर बेस है। नई कंपनियां अब इन लीगेसी (पुराने) कस्टमर को तो सर्विस दे ही रही हैं नए कस्टमर भी जोड़ रही हैं।

यॉ कहते हैं कि ज्यादा कस्टमर 40 साल के हैं और आउटलैट्स को इन्हीं की सुविधा को ध्यान में रखकर बुटीक जैसा डिजायन किया गया है। टीएचसी सेल्टजर कंपनी ने मारिजुआना (कैनेबिस) ड्रिंक के कैन लॉन्च किए हैं और उनकी नजर खासतौर पर उन कस्टमर पर जो स्ट्रॉन्ग हैंगओवर के कारण छिटक चुके थे। कैन का साइज छोटा रखा गया है और पैक कलर पिंक है ताकि कस्टमर में यह भरोसा जगाया जा सके कि ..सब ठीक रहेगा। इसमें सिर्फ दो मिलीग्राम मारिजुआना है। दो सौ मिली के 12 पैक का प्राइस है 49.95 डॉलर। लक्जरी होम डिजायनर जोनाथन एडलर मारिजुआना से होम डेकोर आइटम जैसे स्टोरेज कैनिस्टर (डिब्बा) और बाउल्स बेचते हैं...प्राइस है 300 डॉलर। ाइफस्टाइल ब्रांड एडी पार्कर स्मोकर फ्रेंडली हैंडबैग से लेकर रोलिंग पेपर, अपमार्केट हुक्का और टेबल लाइटर तक सबकुछ बेचती हैं। एक्टर सेथ रोजन अपने लाइफस्टाइल और डेकोर ब्रांड हाउसप्लांट के तहत मार्बल की रोलिंग ट्रे  और एश ट्रे बेचते हैं कीमत है...मिनिमम 200 डॉलर। कंपनी ने हाल ही हाईएंड अपैरल रिटेलर कीथ के साथ भी पार्टनरशिप की है। टीएचसी सेल्टजर के कैनेबिस कैन को हॉलीवुड सितारा ग्विनिथ पाल्ट्रो और बास्केटबॉल चैम्प बैरॉन डेविस सपोर्ट कर रहे हैं। हाईएंड मॉन्टॉक सर्फ लॉज में भी कैनेबिस कैन लक्जरी लिकर के साथ डिस्प्ले हो रहे हैं। कैन के को-फाउंडर जेक बुलॉक कहते हैं उनका कस्टमर प्रीमियम, मिलेनियल है और इसका मुकाबला अल्कोहॉल से है।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news