लेडीज रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव जयपुर की प्रमुख कंपनी सिग्नोरिया क्रिएशन लिमिटेड ने हाल ही में टेक्सटाइल प्रिंटिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी हर्बल प्रिंट्स प्राइवेट लिमिटेड में 60% स्टेक लिया है। यह अधिग्रहण 20 जनवरी 2026 तक पूरा हो जाएगा। सिग्नोरिया क्रिएशन लिमिटेड के बोर्ड ने शेयर मार्केट को सूचित करते हुए बताया कि कंपनी के बोर्ड ने हर्बल प्रिंट्स प्राइवेट लिमिटेड में 60% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। कंपनी द्वारा 60' स्टेक लेने के परिणामस्वरूप हर्बल प्रिंट्स प्रा.लि. सिग्नोरिया क्रिएशन लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी। जानकारी के अनुसार सिग्नोरिया क्रिएशन लि. प्रमुख रूप से लेडीज रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव है। कंपनी का ‘सिग्नोरिया’ ब्रांड नेम के अंतर्गत गारमेंट प्रोडक्ट्स की बिक्री का कार्य अग्रणी रूप से करती है। हर्बल प्रिंट्स प्रमुख रूप से कॉटन, रेशम, रेयान, नायलॉन, जयपुर कॉटन, सांगानेरी प्रिंट्स व डिजिटल प्रिंट्स आदि के कारोबार में सक्रिय है। हर्बल प्रिंट्स प्रा.लि. ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 27.91 करोड़ रुपए की रेवेन्यू के साथ 84.77 लाख रु. का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था। सिग्नोरिया क्रिएशन लि. के डायरेक्टर मोहित अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने चालू फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में 50 करोड़ रुपए की रेवेन्यू एवं वित्तीय वर्ष 2026-27 में 100 करोड़ रुपए की रेवेन्यू का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके अनुरूप कंपनी ने हर्बल प्रिंट्स में 60' स्टेक लिया है। सिग्नोरिया ने 9 लाख इक्विटी शेयर 33.96 रु. प्रति शेयर की प्राइस पर अधिग्रहित करेगी और कंपनी का कुल निवेश 3.05 करोड़ रु. होगा। कंपनी का शेयर बुधवार को एनएसई इमर्ज पर 3.33 फीसदी गिरावट के साथ 87 रुपए पर बंद हुआ। अधिग्रहण के बाद सिग्नोरिया की प्रमोटर कृतिका अग्रवाल के पास हर्बल प्रिंट्स प्रा.लि.में 40' स्टेक हो जाएगा, जबकि शेष बाकी का स्टेक सिग्नोरिया क्रिएशन के पास रह जाएगा।