अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनोमिक जोन (एपीएसईजेड) का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढक़र 3,023.10 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 2,014.77 करोड़ रुपये रहा था। एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 7,199.94 करोड़ रुपये से बढक़र 8,769.63 करोड़ रुपये हो गई। समीक्षाधीन अवधि के दौरान व्यय 5,382.13 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 4,450.52 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा 11,061.26 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2023-24 में 8,103.99 करोड़ रुपये रहा था।