कृषि रसायन कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में तीन गुना से अधिक बढक़र 578.46 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से मजबूत बिक्री से कंपनी का लाभ बढ़ा है। एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 163.92 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्तवर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 28.72 प्रतिशत बढक़र 5,114.34 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,996.25 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही के दौरान व्यय बढक़र 4,714.65 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2023-24 की मार्च तिमाही में 3,764.40 करोड़ रुपये था। पूरे वित्तवर्ष 2024-25 में, शुद्ध मुनाफा 25.23 प्रतिशत बढक़र 2,054.71 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्तवर्ष में 1,640.64 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक मंडल ने विविधीकरण और दीर्घकालिक रणनीति के तहत जिप्सम आधारित निर्माण सामग्री उत्पादों के लिए संयुक्त उद्यम के अवसरों की खोज के लिए कोरोमंडल केमिकल्स में 65 करोड़ रुपये तक की इक्विटी निवेश को मंजूरी दी है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस शंकरसुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘हमारी वृद्धि को उच्च बिक्री मात्रा, बेहतर परिचालन दक्षता और रणनीतिक उपायो से समर्थन मिला है...।’’