ग्राहकी कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सूत बाजार में कारोबार कमजोर रहा। मांग घटने से कॉटन वेस्ट में 2 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही। बुनकरों की मांग कमजोर होने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली से 4 कोन के भाव 95/100 रुपए तथा 10 कोन के भाव 105/110 रुपए तथा 2/10 कोन के भाव 128/135 रुपए प्रति किलो पर सुस्त रहे। हैंक यॉर्न में बिकवाली बढऩे से 2/4 कोन के भाव 105/108 रुपए तथा 2/6 कोन के भाव 108/112 रुपए प्रति किलो पर सुस्त रहे। हौजरी निर्माताओं की मांग घटने से 20 नं. हौजरी यॉर्न के भाव 215/220 रुपए, 30 नं. के भाव 225/230 रुपए तथा 34 नं. कोन के भाव 230/235 रुपए प्रति किलो पर दबे रहे। जबकि उत्तर प्रदेश, जम्मू के दरी गलीचा व डस्टर निर्माताओं की मांग निकलने तथा हाजिर में माल की कमी के कारण वेस्ट कॉटन यॉर्न 2 नं. डाइंग के भाव 62 रुपए प्रति किलो पर मजबूत रहे। उत्तर भारत की मंडियों में रूई की आवक कमजोर होने के बावजूद कताई मिलों की मांग घटने से तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली से पंजाब जे-34 रूई के भाव 5750/6000 रुपए प्रति मन पर सुस्त रहे। धागों का उठाव न होने के कारण ओपनएंड मिलों की मांग कमजोर होने से कॉटन वेस्ट कोम्बर के भाव 2 रुपए घटकर 102/103 रुपए प्रति किलो रह गये। जबकि बिकवाली कमजोर होने से फ्लैट स्वीपिंग के भाव 84/85 रुपए तथा बिलोड ड्रापिंग के भाव 45/46 रुपए प्रति किलो पर सुस्त रहे।