रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन ने रोटरी वर्ष 2025-26 की शुरुआत समाजसेवा के विभिन्न सराहनीय कार्यों से की। क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश नरूला, सचिव डॉ. डी.एस. राठौड़ एवं कोषाध्यक्ष नितेश पारख ने वर्ष के प्रथम दिन कार्यभार ग्रहण किया। पहले दिन का कार्यक्रम शास्त्री नगर स्थित सरला गर्ग राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण से प्रारंभ हुआ, जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं के लिए नए शौचालयों के निर्माण की भी घोषणा की गई। मनोज अग्रवाल ने इस परियोजना को स्वयं के स्तर पर तत्काल प्रारंभ करने का संकल्प लिया और कार्य भी उसी समय शुरू कर दिया, जिसके लिए क्लब ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। क्लब द्वारा रोटरी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 105 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस सफल आयोजन में क्लब के सदस्यों के साथ-साथ सहयोगी क्लबों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त अवसर पर क्लब द्वारा समाज में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अपने डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सदस्यों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की गरिमा प्रियेेश भंडारी, अनिल बेनीवाल, एजी रोटेरियन सौरभ राठी एवं रीजनल चेयर रोटेरियन पुनीत राव की उपस्थिति से और बढ़ गई। इसके अतिरिक्त क्लब के प्रमुख सदस्य राहुल सिंघवी, सोनू भार्गव, धनराज चौहान व नवीन कंसारा व अन्य सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।