मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा रीको के पूर्व निदेशक, वरिष्ठ उद्यमी, समाजसेवी एवं एमआईए के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार के 66वें जन्मदिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। एमआईए के अध्यक्ष राकेश कुमार बंसल एवं सचिव विनोद परिहार ने बताया कि रीको के पूर्व निदेशक, वरिष्ठ उद्यमी, समाजसेवी एवं एमआईए के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार के 66वें जन्मदिवस पर बासनी औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआई डिस्पेंसरी नं. 3 एवं एमआईए रोड़ पर विशाल पौधारोपण कार्यक्रम एवं एमआईए सभागार में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पूर्व सिवाना में लक्ष्मीमल सिंघवी ऑडीटोरियम में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढक़र रक्तदान किया जिसमें 71 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। एमआईए परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हैड सौरभ पटनायक एवं एमआईए के पूर्व अध्यक्ष कैलाश एन. कंसारा, श्यामकमल शर्मा, कमल सिंघवी, उमेश लीला, उपेन्द्र भंसाली, भंवरलाल चोपड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सोनी सहित अनेक वरिष्ठ उद्यमियों एवं पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति में सुनील परिहार ने जन्मदिवस पर केक काटा वहीं एमआईए की ओर से माला पहनाकर उनके दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वरिष्ठ उद्यमी गजेन्द्रमल सिंघवी, वरिष्ठ उद्यमी शांतिमल मेहता, महेश लीला, विष्णु मित्तल, आरएसएसआरए पॉल्यूशन कंट्रोल एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के डायरेक्टर विष्णु मित्तल, जोधपुर प्रदूषण निवारण ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी राकेश चोरडिया, राजस्थान ग्वार दाल मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद आचार्य समेत कई उद्यमी उपस्थित थे।