भारद्वाज फाउंडेशन ,जयपुर द्वारा देश को सुपर पावर बनाने के लिए तरह-तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। युवा सशक्तिकरण द्वारा भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर देश को सुपर पावर बनाने के लिए सतत प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर के फाउंडर पे्रसीडेंट डॉ. पीएम भारद्वाज ने बताया कि कैसे गौगव्य से देश की इकोनॉमी को सुधारा जा सकता है। स्टूडेंट्स के लिये इस सेगमेंट में रोजगार के विपुल अवसर है। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चर्चा के दौरान कहा कि प्राचीन काल में गौगव्य का बड़ा व्यापार किया जाता था एवं भारतवर्ष की मजबूत आर्थिक स्थिति में गौगव्य का बड़ा हाथ था। सुरजा राम जी अध्यक्ष स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने गौ माता एवं गौगव्यों कि प्रशंसा की एवं कहा कि छात्रों को इस बारे में पूरी रुचि लेनी चाहिए।