हीरो मोटोकॉर्प ने नई 2025 ग्लैमर एक्स 125 मोटरसाइकल लॉन्च की है, जिसकी एंट्री एक्स-शोरूम कीमत 89,999 (ड्रम वेरिएंट) और 99,999 (डिस्क वेरिएंट) है। पांच कलर ऑप्शन्स मैट मैग्नेटिक सिल्वर, कैंडी ब्लेजिंग रेड, मेटैलिक नेक्सस ब्लू, ब्लैक टील ब्लू और ब्लैक पर्ल रेड में आई इस बाइक को कंपनी ने होंडा एस पी 125, बजाज पल्सर एन125 और टीवीएस रेडर 125 जैसे कंपीटिटर के सामने पोजिशन किया गया है। इसमें 124.7 सीसी सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 11.4 बीएचपी पावर और 10.5 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक हीरो के पेटेंटेड आइडलिंग-स्टाट-स्टॉप सिस्टम के साथ आती है। ग्लैमर एक्स 125 अपने सेगमेंट में पहली मोटरसाइकल है जिसमें क्रू•ा कंट्रोल, राइड-बाई-वायर थ्रॉटल और तीन राइडिंग मोड — इको, रोड और पावर — दिए गए हैं। कम्पनी ने बताया कि यह दुनिया की पहली 125 सीसी बाइक है जो लो-बैटरी किक-स्टार्ट के साथ आती है। मोटरसाइकल में पैनिक ब्रेक अलर्ट दिया गया है, जो अचानक ब्रेक लगाने पर पिछले इंडिकेटर्स को फ्लैश करता है। इसके अलावा, मल्टी-कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस-ट-एम्प्टी, गियर इंडिकेटर और एम्बियंट लाइट सेंसर जैसे फीचर्स हैं। मोटरसाइकल में हैजर्ड स्विच, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट और अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।