TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

22-08-2025

हार्ले-डेविडसन की नई स्ट्रीट बॉब 117...

  •  हार्ले-डेविडसन ने भारत में अपनी नई स्ट्रीट बॉब 117 लॉन्च की है जिसकी नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 18.77 लाख रुपये है। इसके जरिए कंपनी ने भारत में फैट बॉब को रिप्लेस किया है। नई स्ट्रीट बॉब में 1,923 सीसी वी-ट्विन इंजन दिया गया है जो 91 एचपी पावर और 156 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। एयर और ऑयल-कूलिंग सिस्टम के साथ यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें लो-स्टांस सिंगल-सीट, मिनी एप-हैंगर हैंडलबार और मिड-माउंटेड फुट कंट्रोल्स शामिल हैं। स्ट्रीट बॉब 117 में क्रोम-फिनिश वाला टू-इन-वन लॉन्गटेल एक्जॉस्ट दिया गया है। पांच कलर ऑप्शन्स बिलियार्ड ग्रे, विविड ब्लैक, सेंटरलाइन येलो, आयरन हॉर्स मेटैलिक और पर्पल एबिस डेनिम में आई इस बाइक के साथ कंपनी ने क्रॉॅस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील का भी ऑप्शन दिया है। आपको बता दें कुछ कलर और स्पोक व्हील ऑप्शन पैक में हैं। दोनों व्हील्स में सिंगल डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड है। बाइक में 4-इंच सेमी-डिजिटल डिस्प्ले, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट, और फुल एलईडी लाइटिंग आदि दिए गए हैं। साथ ही सेफ्टी के लिए क्रूज कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि फीचर शामिल हैं। बाइक में सामने 19-इंच और पीछे 16-इंच कास्ट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Share
हार्ले-डेविडसन की नई स्ट्रीट बॉब 117...

 हार्ले-डेविडसन ने भारत में अपनी नई स्ट्रीट बॉब 117 लॉन्च की है जिसकी नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 18.77 लाख रुपये है। इसके जरिए कंपनी ने भारत में फैट बॉब को रिप्लेस किया है। नई स्ट्रीट बॉब में 1,923 सीसी वी-ट्विन इंजन दिया गया है जो 91 एचपी पावर और 156 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। एयर और ऑयल-कूलिंग सिस्टम के साथ यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें लो-स्टांस सिंगल-सीट, मिनी एप-हैंगर हैंडलबार और मिड-माउंटेड फुट कंट्रोल्स शामिल हैं। स्ट्रीट बॉब 117 में क्रोम-फिनिश वाला टू-इन-वन लॉन्गटेल एक्जॉस्ट दिया गया है। पांच कलर ऑप्शन्स बिलियार्ड ग्रे, विविड ब्लैक, सेंटरलाइन येलो, आयरन हॉर्स मेटैलिक और पर्पल एबिस डेनिम में आई इस बाइक के साथ कंपनी ने क्रॉॅस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील का भी ऑप्शन दिया है। आपको बता दें कुछ कलर और स्पोक व्हील ऑप्शन पैक में हैं। दोनों व्हील्स में सिंगल डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड है। बाइक में 4-इंच सेमी-डिजिटल डिस्प्ले, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट, और फुल एलईडी लाइटिंग आदि दिए गए हैं। साथ ही सेफ्टी के लिए क्रूज कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि फीचर शामिल हैं। बाइक में सामने 19-इंच और पीछे 16-इंच कास्ट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news