महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने ग्लोबल विजन 2027 की घोषणा करते हुए नए एनयू-आईक्यू मॉड्यूलर मल्टी-एनर्जी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड चार एसयूवी कॉन्सेप्ट पेश किए हैं। चारों कॉन्सेप्ट विजन.एस, विजन.टी, विजन.एसएक्सटी और विजन.एक्स को मुंबई और यूके स्थित कंपनी के डिजाइन स्टूडियो में तैयार किया गया है तथा इनका उत्पादन 2027 से शुरू होने की उम्मीद है। ये मॉडल महिन्द्रा की हार्टकोर डिजाइन फिलॉसफी के अगले चरण को प्रस्तुत करते हैं, जिसकी थीम ओपोजिट्स अट्रैक्ट पर आधारित है। कंपनी के अनुसार एनयू-आईक्यू एक रणनीतिक ब्लूप्रिंट है जो विभिन्न बॉडी स्टाइल्स और पावरट्रेन जैसे पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और फुल ईवी को एक ही प्लेटफॉर्म पर विकसित करने की सहूलियत देता है। विजन.टी थार-प्रेरित एक इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर है। विजन.एस एक दमदार और मस्क्युलर एसयूवी है, जो स्कॉर्पियो-एन जैसी स्टाइल के साथ हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक पावर में आ सकती है। जन.एसएक्सटी एक लाइफस्टाइल पिक-अप ट्रक है। वहीं विजन.एक्स एक फैमिली अर्बन एसयूवी है। कंपनी इन सभी एसयूवी का उत्पादन महाराष्ट्र के चाकण प्लांट में करेगी, जिसकी कैपेसिटी 12 लाख यूनिट्स की है।