अमेरिकन पित्जा चेन पापा जॉन्स आठ वर्ष बाद देश में फिर से एंट्री ले रही है। अक्टूबर माह में बैंगलुरु में पहला आउटलैट ओपन करने की तैयारी है। आने वाले कुछ वर्षों में आउटलैट्स की संख्या को 650 के आसपास ले जाने की योजना है। कम्पनी के टॉप एक्जीक्यूटिव के अनुसार विश्व की तीसरी बड़ी पित्जा चेन ने वर्ष 2017 में खराब प्रदर्शन के कारण देश से एक्जिट ली थी। अब उनकी प्रतिस्पर्धा डॉमीनोज पित्जा, पित्जा हट के साथ रहेगी। डोमेस्टिक पित्जा मार्केट करीब 15,000 करोड़ रुपये का है और 9.3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रहा है। इंडस्ट्री अनुमानों के अनुसार डॉमीनोज पित्जा का शेयर करीब 56 प्रतिशत, पित्जा हट का 25 प्रतिशत और अन्य का करीब 19 प्रतिशत है। डॉमीनोज के देश में करीब 2,240 आउटलैट्स हैं और पित्जा हट के एक हजार आउटलैंट्स हैं, जो कि फे्रन्चाइजी देवयानी इंटरनेशनल और सैफायर फूड्ज के माध्यम से ऑपरेट होते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी फैमिली ओंड पित्जा चेन लिटिल सीजर्स ने जून में दिल्ली में पहला स्टोर लांच किया था। आने वाले कुछ वर्षों में 100 आउटलैट शामिल करने की योजना है। जुबीलेंट फूडवक्र्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के अनुसार कॉम्पीटीशन का वे वैलकम करते हैं। देश में फूड सर्विस मार्केट बढ़ रहा है और सभी के लिये स्पेस है। छोटे शहरों में फस्र्ट टाइम कन्ज्यूमर्स बढ़ रहे हैं और ऐसे में चेंस को यहां पर भी विस्तार करने का स्पेस है। गौरतलब है कि जुबीलेंट फूडवक्र्स देश में डॉमीनोज पित्जा की मास्टर फे्रन्चाइजी है। उनके अनुसार आने वाले तीन वर्ष में वे 1000 आउटलैट्स शामिल करने की योजना बना रहे हैं। 2000 स्टोर्स का आंकड़ा प्राप्त करने में करीब 28 वर्ष लगे लेकिन अब वे स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं। युवाओं के साथ वयस्क भी पित्जा खाना पसंद करते हैं। ऐसे में इस सेगमेंट को बढऩे के लिये काफी स्पेस है।