आदित्य बिड़ला समूह के चेयरपर्सन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि समूह भारतीय फैशन उद्योग में उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार है। उन्होंने समूह की कंपनियों एबीएफआरएल और एबीएलबीएल को वृद्धि का दोहरा इंजन बताया। ताजा वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए बिड़ला ने कहा कि भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी अगले पांच वर्षों में 2,500 अमेरिकी डॉलर से बढक़र 4,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इससे संगठित खुदरा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे और सभी फैशन श्रेणियों में डिमांड तेजी से बढ़ेगी। बिड़ला ने कहा कि भारत की तेज वृद्धि, बढ़ते मिडिल क्लास और कन्ज्यूमर बिहेवियर में बदलाव के साथ आगे बढऩे के महत्वपूर्ण अवसर हैं। समूह ने आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (एबीएलबीएल) को एबीएफआरएल से अलग करने का काम पूरा कर लिया है और जून, 2025 में इसे सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके लाइफस्टाइल ब्रांड में लुई फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली और पीटर इंग्लैंड के साथ ही रीबॉक और अमेरिकन ईगल शामिल हैं।