एक चीज और देखने में आ रही है कि हमारे देश में पोस्ट कोविड स्प्रिचयुअल ट्यूरिज्म का दायरा तेजी से बढ़ा है। ऐसे में रिलीजियस डेस्टीनेशंस की सर्च काफी ज्यादा संख्या में हो रही है। पापूलर धार्मिक सेन्टर्स एन्यूअल ट्रेफिक में करीब दस से तीस मिलियन का योगदान कर रहे हैं। यंग गु्रप्स भी रिलीजियस, स्प्रिच्युअल ट्यूरिज्म की ओर अट्रेक्टेड हैं। उपरोक्त डेटा होटेलिवेट, रीडऑन इनसाइट्स ऑन ट्रैवल इंडस्ट्री की रिपोर्ट से लिया गया है।