टाटा गु्रप के ज्वैलरी ब्राण्ड तनिष्क ने विलाक्कू (तमिल का पारम्परिक लैम्प) की पे्ररणा से ज्वैलरी कलैक्शन अगलयम लांच किया है। तमिल त्यौहार आदी पेरुक्लू से पहले इस रेंज को पेश किया गया है। टाईटन कम्पनी लिमिटेड, तनिष्क ब्राण्ड के मार्केटिंग एंड रिटेल कैटेगरी वाइस पे्रसीडेंट ने कहा है कि हर डिजाइन में डिटेलिंग पर काफी ध्यान दिया गया है। रेंज 60,000 रुपये से शुरू है और इसमें क्लासिक साउथ इन्डियन स्टोन सेटिंग की गई है।