वीना वल्र्ड मुन्नार कोचीन ट्यूर पैकेज ऑफर कर रहा है। चार दिन का ट्यूर दो शहरों को कवर कर रहा है। एक रात कोचीन और दो रात मुन्नार स्टे रहेगा। पैकेज में होटल अकोमोडेशन, मील्स, रिटर्न एयर फेयर, साइट सीइंग, ट्रांसपोर्ट, ट्यूर मैनेजर आदि सुविधाएं मिलेंगी। ट्यूर हाइलाइट्स की बात करें तो मट्टापेट्टी डैम पर स्पीड बोट राइड, इको पॉइंट, इरावीकुलम नेशनल पार्क, चाइनीज फिशिंग नैट्स, सेंट फ्रांसिस चर्च, डच पैलेस आदि की विजिट शामिल है। हाईलाइट्स डिपार्चर डेट पर निर्भर करेगी। पैकेज मुम्बई से शुरू होगा और यही पर एंड होगा। पैकेज कॉस्ट 25,000 रुपये से है। डिपार्चर डेट 28 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 है। पैकेज में एसी/नॉन एसी वाहन से ट्रांसपोर्ट सुविधा, ट्विन/त्रिपल/सिंगल शेयरिंग बेसिस पर होटल स्टे, ऑल मील्स, एयरलाइन पॉलिसी के अनुसार बैगेज अलाउंस, साइट सीइंग में प्रवेश शुल्क, लोकल गाइड, वीना वल्र्ड का ट्यूर मैनेजर सर्विस, एयर फेयर शामिल है। अधिक जानकारी के लिये वीना वल्र्ड की वेबसाइट पर लागइन कर सकते हैं, मोबाइल नम्बर 1800227979 पर कॉल कर सकते हैं।