दुबई में एक लाख स्कवायर मीटर में वेयरहाउस कम सेल्स पॉइंट ‘भारत मार्ट’ की ओपनिंग की गई है। केन्द्रीय वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री पियूश गोयल ने कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में एमएसएमईज को भारत मार्ट का लाभ लेना चाहिये। ग्लोबल मार्केट्स को टैप करने के लिये इसे विशेष तौर से लांच किया गया है। ड्रेगन मार्ट जो कि चीनी प्रोडक्ट्स को मार्केट करता है। भारत मार्ट में 1400 एमएसएमई यूनिट्स के लिये स्पेस है। दुबई में ड्रेगन मार्ट करीब 85,000 करोड़ रुपये की सेल्स कर लेता है। ऐसे में एमएसएमईज के लिये यह ग्लोबल मार्केट को कैश करने का शानदार माध्यम बन सकता है। यूरोप, वेस्ट एशिया, अफ्रिका आदि देशों के बायर्स दुबई में कंट्री स्पेसिफिक आउटलैट्स की विजिट करने के लिये आते हैं। वे प्रोडक्ट्स की क्वालिटी जांचते हैं और फिर ऑर्डर प्लेस करते हैं। गौरतलब है कि डीपी वल्र्ड भारत मार्ट का शिपिंग पार्टनर है। वेयरहाउस से ग्लोबल बायर्स के लिये वह ट्रांसपोर्टेशन का काम करता है। उन्होंने कहा कि भारत मार्ट में काफी डिस्काउंट दरों पर स्पेस ऑफर की जा रही है। इसलिये एमएसएमईज काफी रुचि दिखा रहे हैं। वेयरहाउस में वे अपने प्रोडक्ट्स को स्टोर कर सकते हैं और फिर ऑर्डर को सेंड कर सकते हैं। सरकार अन्य करीब दस देशों में भारत मार्ट जैसे प्रोजेक्ट को लांच करने के लिये विचार कर रही है। उदाहरण से ऐसे समझ सकते हैं कि गुजरात स्थित मोरबी की सेरेमिक यूनिट भारत मार्ट में अपना डिस्प्ले स्टॉक कर सकती हैं और ग्लोबल बॉयर्स के बीच पहुंच बना सकती है।