फ्लिपकार्ट मिनट्स के करीब 43 प्रतिशत यूजर्स 25 से 35 वर्ष की ऐज गु्रप के हैं। समर शॉपिंग को देखें तो सबसे ज्यादा जनवरी-फरवरी के मुकाबले में मार्च-अपे्रल में ग्रोथ बढ़ी है। आम, हैल्थ एंड एनर्जी ड्रिंक्स, एरेटेड ड्रिंक्स, आईस ट्रे, बटरमिल्क, फू्रट ड्रिंक्स, एंटी-टैन एंड सन-केयर, डीटॉक्स ड्रिंक्स एंड आईस क्यूब्ज, मैंस डियोडरेंट एंड परफ्यूम्स और सिपर एंड शेकर्स की सेल्स बढ़ी है। टॉप तीन शहरों में बैंगलोर, मुम्बई और दिल्ली रहे हैं।