ट्रेवलटैक स्टार्टअप्स के लिये स्प्रिच्युअल ट्यूरिज्म प्रमुख रेवेन्यू जैनरेटर के रूप में आगे आ रहा है। ओयो के लिये रिलीजियस ट्यूरिज्म ओवरऑल रेवेन्यू में करीब 20 प्रतिशत का योगदान कर रहा है। इजीमायट्रिप नॉन-एयर सेगमेंट में 25 प्रतिशत का योगदान होने की सम्भावना देख रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल रेवेन्यू में स्प्रिच्युअल और एक्सपीरिएंशियल ट्रेवल इसमें प्रमुख योगदानकर्ता हो सकते हैं। इजीमॉयट्रिप को-फाउंडर ने कहा है कि महाकुम्भ 2025 से जो मोमेंटम आया है, वह कंटीन्यू कर रहा है। अयोध्या, वाराणसी और चित्रकूट के लिये होटल बुकिंग, पैकेजेज की डिमांड हाई है। वे ‘इजीदर्शन’ को स्केलअप करने का विचार कर रहे हैं। यह स्प्रिच्युअल ट्रेवल बुकिंग सर्विसेज वर्टीकल में काम कर रहा है। चारधाम, ज्योर्जिंलिंग, शक्तिपीठ, दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों के लिये ऑफर करता है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये मंदिर ट्रस्ट, लोकल प्रशासन से कोलेबोरेशन करने की योजना बनाई जा रही है। अयोध्या में राम मंदिर का शुभारम्भ, प्रयागराज में महाकुम्भ जैसे भव्य आयोजनों ने ट्रेवलटेक स्टार्टअप्स के लिये द्वार खोले हैं। वे नये अवसरों के साथ आगे आ रहे हैं और बढ़ रहे हैं। ओयो अयोध्या में प्रीमियम होटल लांच करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा वाराणसी, हरिद्वार, पुरी में भी विस्तार की योजना है क्योंकि यह देश के प्रसिद्ध रिलीजियस प्सेसेज हैं। 2025 अंत तक पांच सौ होटल एड करने की योजना है। यह होटल बारह प्रमुख स्थलों पर होंगे। मेकमायट्रिप, गोईबीबो, टीबीबो टेक और इक्सिगो भी प्रमुख ट्रेवलटेक कम्पनियां हैं। इनके भी डिमांड को पूरा करने के लिये विस्तार के प्लान हैं। गौरतलब है कि मेकमायट्रिप पर रिलीजियस डेस्टीनेशंस के लिये सर्च गत वर्ष करीब 46 प्रतिशत बढ़ी है। यह तुलना वर्ष 2022 से की गई है।