कर्नाटक के कमर्शियल टेक्स डिपार्टमेंट द्वारा दिए गए जीएसटी नोटिस के खिलाफ स्मॉल वेंडर्स ने तीन दिन विरोध करने का फैसला किया है। इस विरोध के तहत 25 जुलाई को सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी। रिपोर्ट के अनुसार तीन साल के यूपीआई ट्रांजेक्शन के डेटा और जीएसटी रिटर्न का मिलान करने के बाद विभाग ने 13 हजार से ज्यादा छोटे कारोबारियों, रेहड़ी-खोमचे वालों को जीएसटी नोटिस जारी किए थे। इन कारोबारियों का कहना है कि डिजिटल पेमेंट के कारण उनपर जीएसटी का दबाव बनाना गलत है। विभाग का आरोप है कि इनमें से ज्यादातर का टर्नओवर सर्विस के लिए 20 लाख रुपये और प्रॉडक्ट सेल टर्नओवर 40 लाख रुपये की लिमिट से ज्यादा है। बड़े पैमाने पर जीएसटी नोटिस मिलने के बाद कर्नाटक भर में स्मॉल वेंडर अपनी दुकान पर नो यूपीआई...ओनली कैश का बोर्ड लगा कस्टमर से कैश में पेमेंट करने के कह रहे हैं। विभाग का कहना है कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन से स्मॉल वेंडर इनपुट क्रेडिट का फायदा उठा सकते हैं। इसी तरह 1.5 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर पर कंपोजिशन स्कीम में केवल 1 परसेंट जीएसटी (बिना इनपुट क्रेडिट) लगता है।