टाटा मोटर्स ने एसयूवी मॉडल हैरियर और सफारी का नया एडवेंचर एक्स वेरिएंट लॉन्च किया। हैरियर एडवेंचर एक्स की एंट्री प्राइस 18.99 लाख है वहीं सफारी एडवेंचर एक्स की 19.99 लाख रुपये। एडवेंचर एक्स वेरिएंट में एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री एचडी सराउंड व्यू, ट्रेल होल्ड ईपीबी विद ऑटो होल्ड, और ट्रेल रिस्पॉन्स मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एर्गो लक्ज ड्राइवर सीट विद मेमोरी और वेलकम फंक्शन, 10.25 इंच का अल्ट्रा-व्यू ट्विन स्क्रीन सिस्टम, ट्रेल सेंस ऑटो हेडलैम्प्स, एक्वा सेंस वाइपर्स और मल्टीपल ड्राइव मोड्स जैसे कई नए फीचर भी दिए गए हैं। हैरियर और सफारी एडवेंचर एक्स वेरिएंट में 2.0 लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन लगा है, जो 170 पीएस की पीक पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है। हैरियर एडवेंचर एक्स में 17 इंच के अलॉय व्हील और ओनिक्स ट्रेल ब्लैक लेदरेट इंटीरियर है, जबकि सफारी एडवेंचर एक्स में 18 इंच के अलॉय व्हील और टैन ओक लेदरेट इंटीरियर हैं। टाटा मोटर्स ने एक नया प्योर एक्स वेरिएंट भी पेश किया है। कंपनी के अनुसार ये प्राइस 31 अक्टूबर तक मान्य रहेंगी।
