श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर में 100 करोड़ से अधिक लागत से बन रही मेडिसिन विंग की भव्यता और समाज सेवा की भावना ने सभी को अभिभूत कर दिया है। तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन मेडिसिन विंग का अवलोकन करते हुए कहा कि इस कार्य से मूंधड़ा ट्रस्ट का नाम बीकानेर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। मूंधड़ा ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा की सोच है कि जो धन समाज से कमाया गया है, उसे समाज को लौटाना ही हमारा कर्तव्य है। निर्माणाधीन मेडिसिन विंग में 527 बैड की सुविधा होगी, साथ ही कोटेज, रोगी वार्ड, आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड, ट्रेनिंग हॉल, डॉक्टर्स चेंबर, बेसमेंट में पार्किंग, रोगियों के लिए चार लिफ्ट, सीढय़िाँ, रैम्प, 4.5 लाख लीटर का अंडरग्राउंड और 2 लाख लीटर का ओवरहेड वॉटर टैंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जनरेटर सेट रूम, वेटिंग एरिया और कैंटीन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। परिजनों के बैठने और विश्राम हेतु साइड बैड भी विशेष रूप से बनाए जा रहे हैं।