गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित ने किया। इस अवसर पर एक राष्ट्रीय यूजी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 261 अंडरग्रेजुएट छात्रों ने भाग लिया। अंतिम चरण में चार उत्कृष्ट टीमों ने अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. अंजना वर्मा और डॉ. मेधा माथुर ने किया, जबकि डॉ. अमित कुमार ने नोडल अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका निभाई। डीन डॉ. संगीता गुप्ता द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल दिए गए।