किशमिश का उत्पादन 50 प्रतिशत रह जाने तथा पुराना स्टॉक इस बार बहुत कम बचने से सरपट तेजी का रुख बना हुआ है तथा उत्पादक मंडियां, वितरक मंद से भी ऊंची बिक रही है, इसे देखते हुए जो 325/350 रुपए प्रति किलो किशमिश बिक रही है, यह जल्दी 500 रुपए बन सकती है। किसमिस का उत्पादन मुख्य रूप से तसगांव सांगली लाइन में होता है। यह अंगूर से बनाया जाता है, विगत दो वर्षों से प्रतिकूल मौसम होने से अंगूर का उत्पादन गत वर्ष 32 प्रतिशत कम एवं इस बार 50-55 प्रतिशत कम हुआ था। यही कारण है कि किशमिश का पुराना स्टॉक उत्पादक व वितरक मंडियों में इस बार बहुत कम बचा था तथा नई फसल में भी अंगूर के ऊंचे भाव होने से किशमिश के लिए अंगूर की उपलब्धि कम रही। यही कारण है कि इंडियन पीली ग्रीन एवं पुरानी मिलाकर कुल उपलब्धि मुश्किल से 38-40 प्रतिशत ही रह गई है। तासगाव लाइन में जो किशमिश इस बार सीजन पर 200/205 रुपए बिकी थी, उसके भाव 370/375 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। बढिय़ा सिलेक्टेड माल वाहन 422/423 रुपए तक बिकने की खबर मिल रही है। इधर दिल्ली मंडी में भी जो नीचे क्वालिटी गत वर्ष 100/105 रुपए बिकी थी, उसके भाव 260/270 रुपए हो गए हैं तथा मीडियम मीडियम माल भी जो 220 225 रुपए जनवरी-फरवरी में बिका था, उसके भाव 370/380 रुपए की ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। वास्तविकता यह है कि कंधारी इस बार सीमा पर तनाव होने से कम आई है, जम्मू कश्मीर लाइन से भी जो दूसरे देशों से माल आता था, वह भी बहुत ही कम आया है। यही कारण है कि किशमिश में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। बीते दो महीने तक शादियों की खपत रही है तथा आगे श्रावणी त्यौहार आ रहे हैं, उसके लिए चौतरफा यूपी बिहार हरियाणा पंजाब मध्य प्रदेश एवं दिल्ली के स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ गई है, इन परिस्थितियों को देखते हुए अभी इसमें 150/200 रुपए प्रति किलो की और तेजी के आसार बन गए हैं। गौरतलब है कि माल की चौतरफा शॉर्टेज बनी हुई है, इसलिए इस बार किशमिश का कुछ भी भाव बन जाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन यहां से 200 रुपए प्रति किलो का लाभ मिलते ही स्टॉक का माल पूरा समाप्त कर देना चाहिए। हम मानते हैं की किसमिस की नई फसल आने में अभी 8 महीने का समय बाकी है, अभी हाल ही में फरवरी मार्च में नया माल आया है, लेकिन मुनाफा चोर होता है, इसलिए माल को भी बेचते चलना चाहिए। वैसे वर्तमान भाव में जिस भी किसी भाव की किशमिश खरीदी जाएगी, उसमें अभी 150/200 रुपए प्रति किलो की तेजी मिल सकती है।