ग्राहकी कमजेार होने से गत सप्ताह के दौरान सूत में कारोबार कमजेार रहा। उठाव न होने से कॉटन वेस्ट की कीमतों में एक/दो रुपए की नरमी रही। अंतर्राष्टï्रीय बाजार में कॉटन वायदे में गिरावट आने तथा हौजरी निर्माताओं की मांग कमजोर होने एवं स्टॉकिस्टों की बिकवालीे से 20 नम्बर के भाव 225/230 रुपए, 30 नम्बर 235/240 रुपए, 34 नम्बर 245/250 रुपए, 40 नम्बर के भाव 255/260 रुपए प्रति किलो पर दबे रहे। जबकि निचले स्तर पर बिकवाली कमजोर होने से कोर्स काउंट यार्न के भाव 2/3 रुपए बढक़र 2/6 के भाव 110/115 रुपए तथा 10 कोन के भाव 110/115 रुपए प्रति किलो हो गये। 4 कोन के भाव 2 रुपए गिरकर 100/105 रुपए प्रति किलो रह गये। मिर्जापुर, भदौही, सीतापुर के दरीगलीचा निर्माताओं की मांग निकलने से वेस्ट कॉटन यार्न नॉन डाईंग एक रुपया बढक़र 61 रुपए तथा डाईंग के भाव 62 रुपए प्रति किलो हो गये। उत्तर भारत की मंडियों में आवक नगण्य रह जाने के बावजूद कताई मिलों की मांग कमजोर होने से पंजाब में जे-34 रूई के भाव 5550/5780 रुपए प्रति मन रह गये। ओपन एंड मिलों की मांग कमजोर होने से फ््लैट स्वीपिंग के भाव एक/दो रुपया मूलायम होकर 85/89 रुपए, बिलो ड्रापिंग के भाव 45/48 रुपए और कॉटन वेस्ट कोम्बर के भाव 105/106 रुपए प्रति किलो रह गये।