बिजली कंपनी सीईएससी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में सात प्रतिशत गिरकर 385 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 415 करोड़ रुपये था। सीईएससी ने कहा कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 4,030 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 3,460 करोड़ रुपये रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 1,428 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,447 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में कंपनी की कुल आय बढक़र 17,375 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 15,544 करोड़ रुपये थी।