सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में छह प्रतिशत घटकर 2,049.03 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से पेट्रोरसायन कारोबार में नुकसान और गैस विपणन मार्जिन कम होने से कंपनी का लाभ घटा है। गेल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,176.97 करोड़ रुपये था। वहीं 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 3,867.38 करोड़ रुपये था। गेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछली तिमाही की तुलना में लाभ कम है क्योंकि कंपनी को तीसरी तिमाही में मध्यस्थता फैसले से एकबारगी लाभ हुआ था। चौथी तिमाही में, कम कमाई का कारण कंपनी का एलपीजी पर मार्जिन कम होना है। इसका कारण घरेलू स्तर पर उत्पादित सस्ते गैस के आवंटन में कटौती है। साथ ही, कंपनी ने मूल्य दबाव के कारण पेट्रोरसायन कारोबार में घाटा दर्ज किया। गेल के मुख्य कारोबार - प्राकृतिक गैस विपणन पर मार्जिन भी कम हुआ। गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान मजबूत प्रदर्शन किया। वैश्विक अर्थव्यवस्था में चुनौतियों के बावजूद, हमारी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा।