देश की तीसरी सबसे बड़ी एथनिक स्नैक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की मार्च 25 क्वार्टर व फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के वित्तीय परिणाम जारी किए हैं। जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर में कंपनी की कुल रेवेन्यू 614 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जो पिछली समान अवधि में भी 614 करोड़ रुपए ही थी। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 40 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो पिछली समान अवधि में 116 करोड़ रुपए था। हालांकि, कंपनी के कुल खर्चों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जो इस तिमाही में 568.80 करोड़ रुपये हो गए। खर्चों में इस बढ़ोतरी ने कंपनी के नेट प्रॉफिट पर असर डाला है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 12.58 फीसदी बढक़र 2329 करोड़ रुपए के मुकाबले 2622 करोड़ रुपए दर्ज की गई। इसी के साथ कंपनी की रेवेन्यू रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 194 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो पिछली समान अवधि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 263 करोड़ रुपए था। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.16 फीसदी बढ़त के साथ 721 रुपए पर बंद हुए। बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक अग्रवाल के अनुसार कंपनी की मार्च 25 क्वार्टर में रेवेन्यू स्थिर रही है उसका प्रमुख कारण पीएलआई इनकम जो करीब 94 करोड़ रुपए थी वह मार्च 24 क्वार्टर में ही एड हो गई थी। इस कारण मार्च 25 क्वार्टर में कंपनी की रेवेन्यू स्थिर रही है। कंपनी फ्यूचर में अपने परिचालन को और मजबूत करने और मार्केट में अपनी प्रजेंस को बेहतर करने के लिए काम कर रही है।