शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर में एक और चिकित्सकीय उपलब्धि दर्ज करते हुए सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। इस उपलब्धि के अवसर पर बताया गया कि यह किडनी ट्रांसप्लांट एक अत्यंत जटिल लेकिन सफलतापूर्वक संपन्न की गई सर्जरी थी, जिसे शैल्बी हॉस्पिटल की अनुभवी मेडिकल टीम ने अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से अंजाम दिया। रोगी अब पूर्णत: स्वस्थ हैं और रिकवरी की ओर अग्रसर हैं। डॉ. संजय बिनवाल एवं डॉ. सुभाष कटारिया ने बताया कि शैल्बी हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट की संपूर्ण प्रक्रिया, रोगी की जांच, डोनर का मूल्यांकन, सर्जरी, पोस्ट-ऑपरेटिव केयर, सभी एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं, जो इसे एक संपूर्ण रीनल केयर सेंटर बनाता है। डॉ. कविश शर्मा ने कहा कि शैल्बी हॉस्पिटल की ट्रांसप्लांट यूनिट की मेडिकल टीम नेशनल ट्रांसप्लांट गाइडलाइन्स का पूर्ण पालन करते हुए सेवाएं प्रदान करती है।