सेठ तोलाराम जेठी देवी सुराणा ट्रस्ट की ओर से सेठ तोलाराम सुराणा की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवकों, स्थानीय नागरिकों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाते हुए कुल 301 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम में मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन ने सहयोग प्रदान किया। ट्रस्ट अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया कि ट्रस्ट गत 12 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है और हर वर्ष समाज के सहयोग से यह शिविर सफल रहता है। मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि तोलाराम सुराणा सदैव प्रकृति और पशु-प्रेमी रहे तथा बेजुबान जानवरों की सेवा को अपना धर्म मानते थे। उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन सच्ची श्रद्धांजलि है। शिविर में महावीर रांका ने सभी का आभार जताया जबकि मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।