जेईसीआरसी फाउंडेशन के तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम परिचय 2025 का तीसरा और अंतिम दिन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और उत्साह लेकर आया। रमनन रमनाथन, पूर्व (संस्थापक) मिशन डायरेक्टर, अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य युवा शक्ति के हाथों में है और इनोवेशन ही आने वाले समय में असली पहचान बनेगा। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे केवल नौकरी तलाशने वाले न बनें, बल्कि अवसर पैदा करने वाले और बदलाव लाने वाले बनें। तीसरे दिन का सबसे बड़ा आकर्षण रहा अमन गुप्ता (संस्थापक, ड्ढश्रह्ल) का प्रेरक संबोधन। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। जोखिम उठाइए, विफलताओं से सीखिए और अपने जुनून को ही अपनी ताकत बनाइए।