शहर के युवा उद्यमी चंद्रेश राज लोढ़ा के भाजपा जिला शहर सह कोषाध्यक्ष बनने पर जैन युवा संघ सोसायटी की ओर से स्वागत किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष रितेश मेहता व उनकी पूरी टीम ने बासनी स्थित फैक्ट्री परिसर में लोढ़ा का माला पहनाकर स्वागत किया गया। लोढ़ा पूर्व में जैन युवा संघ सोसाइटी के कार्यकारी सचिव भी रह चुके हैं।