अमेरिका, चीन और यूरोप में सेल्स प्रेशर को देखते हुए टेस्ला ने यूरोप में मॉडल3 का अफोर्डेबल वेरिएंट मॉडल 3 स्टैंडर्ड लॉन्च किया है। कंपनी ने कुछ महीने पहले इस वेरिएंट को अमेरिका में भी रोलआउट किया था। कम्पनी के अनुसार नया मॉडल 3 स्टैण्डर्ड वेरिएन्ट इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को फिर से मजबूत करने के उद्देश्य से पेश किया गया है। यह कदम अक्टूबर में यूरोप में लोअर-प्राइस्ड मॉडल वाई क्रॉॅसओवर लॉन्च करने के बाद उठाया गया है। टेस्ला लगातार सस्ती ईवी पेश कर रहे यूरोपीय और चीनी प्रतिद्वन्द्वियों से मार्केट शेयर को बचाने की कोशिश कर रही है। टेस्ला के अनुसार, जर्मनी में मॉडल 3 स्टेंडर्ड की कीमत 37,970 यूरो (44,299.60 डॉलर), नॉर्वे में 330,056 नॉर्वेजियन क्रोन (32,698 डॉलर) और स्वीडन में 449,990 स्वीडिश क्रोन (47,820 डॉलर) रखी गई है। अमेरिका में मॉडल 3 स्टेंडर्ड को कंपनी ने 36,990 डॉलर में पेश किया था।