बजाज ऑटो ने पल्सर एन160 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें गोल्डन कलर के अपसाइड डाउन (स्ष्ठ) फोक्र्स और सिंगल सीट दी गई है। नई बजाज पल्सर एन 160 के नए वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,23,983 रुपये है। यह मोटरसाइकल पर्ल मेटैलिक वाइट, रेसिंग रेड, पोलर स्काई ब्लू और ब्लैक जैसे 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह नया मॉडल उन लोगों के लिए खास तौर पर लॉन्च किया गया है, जिन्हें सिंगल सीट पसंद है और इसमें पीछे बैठे यात्री भी आराम से बैठ सकते हैं। बजाज ऑटो ने पहले पल्सर एन160 को स्प्लिट सीट के साथ लॉन्च किया था। कंपनी का मानना है कि सिंगल सीट के कारण यह फैमिली बाइक बन जाएगी। अपसाइड डाउन फोर्क से खासकर तेज रफ्तार या खराब सडक़ों पर बाइक को बेहतर हैंडलिंग और कंट्रोल मिलता है। साथ ही यह बाइक को एक स्पोर्टी लुक भी देता है। वहीं, सिंगल सीट लंबी राइड्स के लिए काफी कंफर्टेबल होती है।