रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 का माणा ब्लैक एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह एडिशन स्टैंडर्ड रैली किट, स्टेल्थ ब्लैक कलर और ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स के साथ आता है। इस स्पेशल एडिशन की डिजाइन भारत की मशहूर ऊंची सडक़ माणा पास से इंस्पायर्ड है, जो हिमालयन 450 को और भी खास बनाती है। हिमालयन 450 माणा ब्लैक एडिशन की एक्स-शोरूम प्राइस 3.37 लाख रुपये है। इस एडिशन का सबसे बड़ा आकर्षण इसका नया स्टेल्थ ब्लैक कलर है, जो बाइक को एग्रेसिव और स्टाइलिश लुक देता है। फ्यूल टैंक, साइड पैनल, इंजन केसिंग, चेसिस और स्पोक रिम्स पर मैट और सैटिन ब्लैक फिनिश मिलता है। इस कलर स्कीम से बाइक को स्टेल्थी, स्ट्रॉन्ग और एडवेंचर-फ्रेंडली लुक मिलता है। रॉयल एनफील्ड ने इसमें स्टैंडर्ड रैली किट शामिल की है, जिससे इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता पहले से काफी बेहतर हो जाती है। इसमें सबसे बड़ा अपडेट क्रॉॅस-स्पोक व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स है।