ह्यूंदे मोटर इंडिया ने बेस्टसेलर क्रेटा की 10वीं सालगिरह के मौके पर इसके तीन नए एडिशन क्रेटा किंग, क्रेटा किंग नाइट और क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने पूरी क्रेटा लाइनअप को भी नए फीचर से अपग्रेड किया है। क्रेटा किंग टॉप वैरिएंट इसमें 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ड्राइवर पावर सीट मेमोरी फंक्शन, पैसेंजर सीट के लिए 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, डैशकैम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले और टच पैनल के साथ डुअल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट-रो सीटबैक टेबल, आईटी डिवाइस होल्डर, रिट्रैक्टेबल कप होल्डर और एक्सक्लूसिव किंग एम्बलम जोड़ा गया है। यह मॉडल 1.5-लीटर पेट्रोल (6-स्पीड एमटी, आईवीटी), 1.5-लीटर डीजल (6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (7-स्पीड डीसीटी) इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। साथ ही इसमें नया ब्लैक मैट कलर भी दिया गया है। वहीं ऑल-ब्लैक थीम वाली क्रेटा किंग नाइट में मैट-ब्लैक 18-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल (आईवीटी) और 1.5-लीटर डीजल (6-स्पीड एटी) इंजन का ऑप्शन है। क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन में सीट बेल्ट कवर, हेडरेस्ट कुशन, कार्पेट मैट, की-कवर और डोर क्लैडिंग पर लिमिटेड एडिशन बैजिंग दी गई है। तीन कलर ऑप्शन एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और ब्लैक मैट में आए इस लिमिटेड एडिशन में 1.5-लीटर पेट्रोल (आईवीटी) और 1.5-लीटर डीजल (6-स्पीड एटी) के ऑप्शन हैं। क्रेटा के सभी वेरिएंट्स में अब डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डैशकैम और आर18 अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
