चीन की कार कंपनी गीली ने अपने स्वीडिश कार ब्रांड वोल्वो ने मिड-साइज लक्जरी एसयूवी एक्ससी60 का नया वर्जन भारत में लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 71.90 लाख रुपये है और फेजआउट वर्जन से 1.15 लाख रुपये ज्यादा है। एक्ससी60 में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 250पीएस पावर और 360एनएम टॉर्क जनरेट करता है। 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस इस एसयूवी का टॉप स्पीड 180 किमी है। इसकी लंबाई 4,708 मिमी और ग्राउंड क्लियरेंस 216 मिमी है। इसमें 483 लीटर बूट स्पेस, 19-इंच अलॉय व्हील्स और 2,400 किलो की टोइंग कैपेसिटी हैं। वोल्वो ने एक्ससी60 में पैनोरमिक सनरूफ , हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और पीएम 2.5 एयर प्योरीफायर आदि बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 11.2-इंच टचस्क्रीन में गूगल असिस्टेंट और मैप्स बिल्ट-इन हैं। सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से इसमें सात एयरबैग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स हैं।