पोर्शे ने भारत में काएन, काएन कूपे और टायकन 4एस ब्लैक एडिशन के नए ब्लैक एडिशन वर्जन लॉन्च किए हैं। इन मॉडलों की कीमतें 1.80 करोड़ से 2.07 करोड़ (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। काएन ब्लैक एडिशन की कीमत 1.80 करोड़ और कूपे वर्जन की 1.87 करोड़ है। दोनों गाडिय़ों में ब्लैक बैजिंग, स्मोक्ड हेडलैम्प्स, डार्क ब्रॉन्ज एग्जॉस्ट टिप्स, ब्लैक ओआरवीएम्स और विंडो ट्रिम्स जैसे कई ब्लैक स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके साथ ही, 21-इंच आरएस स्पाइडर अलॉय व्हील्स और एलईडी पॉर्श प्रोजेक्शन लाइट्स भी मौजूद हैं। फुल ब्लैंक इंटीरियर थीम वाली इस गाड़ी में ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, ब्रश्ड एल्युमिनियम इनले, 15-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स, हीटेड जीटी स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, अडैप्टिव एयर सस्पेंशन, और 710वॉट 14-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम शामिल है। दोनों गाडिय़ों में 3.0 लीटर वी6 टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन है, जो 348 बीएचपी और 500 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। इस फोर व्हील ड्राइव गाड़ी में 8-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं टायकन 4एस ब्लैक एडिशन की कीमत 2.07 करोड़ है। इसमें ग्लॉस ब्लैक एक्सटीरियर एलिमेंट्स, 21-इंच ब्लैक एयरो व्हील्स, स्मोक्ड हेडलैम्प्स, और 105 किलोवॉट बैटरी पैक दिया गया है, जो 668 किमी रेंज देता है। यह 320 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से केवल 18 मिनट में चार्ज हो सकती है।