देश की प्रमुख कारपेट उत्पादक और निर्यातक जयपुर रग्स को ग्लोबल लेवल की डेकोर पत्रिका एले डेकोर की ओर से एले डेको इंटरनेशनल डिजाइन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मिलान में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में कंपनी के निदेशक योगेश चौधरी को यह अवार्ड दिया गया। एले डेकोर ने कुल 15 कैटेगरी में ये अवॉर्ड दिये हैं, जिसके लिए चयन का जिम्मा एले डेकोर के 25 संस्करणों के संपादकों ने निभाया। जयपुर रग्स को यह अवार्ड फ्लोर कवरिंग अर्थात कारपेट श्रेणी में बेहतरीन डिजाइन के लिए मिला है। पेरिस की डिजाइनर तालियाना दे निकोले ने इस फ्लोर कवरिंग को डिजाइन किया था। इसे स्नेक सांग थीम से डिजाइन किया गया, जिसे जयपुर रग्स के आर्टिजंस ने बुना। तालियाना दे निकोले ने फ्रांस के प्रख्यात समाजसेवी अल्बर्ट काहन के संग्रहालय और प्रकृति से प्रेरणा ली थी, तभी डिजाइन में प्राकृतिक परिदृश्यों से प्रेरित रूपांकन देखने को मिला। कारपेट को बरमूडा ताल, कालीमिर्च तथा औषधीय पौधों से सज्जित किया गया है, साथ ही सांपों की ऐसी मुद्राएं इंगित की गई हैं जिसमें वे गाते हुए से नजर आ रहे हैं। एले डेकोर ने जो अन्य प्रमुख अवार्ड दिए हैं, उनमें फाये टू गुड को डिजाइनर आफ द ईयर, एंड्रेस राइसिंगर को यंग डिजाइन टैलेंट, पियरे योवा नोविच को इंटीरियर डिजाइनर आफ द ईयर, तेरुहीरो यानागिहारी को फैब्रिक्स डिजाइन, एंड्रिया मैनक्यूजो को फर्नीचर डिजाइन तथा पैट्रेशिया अरकिवोला को किचन डिजाइन के क्षेत्र में अवार्ड दिया गया। भारत में एकमात्र अवार्ड जयपुर रग्स को मिला है।