उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई ने कहा कि अब वह समय नहीं रहा जब उद्यमियों को ऑफिस-ऑफिस खेलना पड़ता था। अब सरकार की कोशिशों से उनका काम घर बैठे हो रहा है। उद्यमियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उद्यमियों को अपनी यूनिट को समय-समय पर अपग्रेड करते रहना चाहिए। बिश्नोई लघु उद्योग भारती की बीकानेर इकाई द्वारा रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में आयोजित उद्यमी सम्मेलन में बतौर अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने आश्वस्त किया कि सम्मेलन में उद्यमियों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान सरकार स्तर पर जल्द किया जाएगा। भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प के तहत सरकार तेजी से काम कर रही है। राइजिंग राजस्थान के ऐतिहासिक आयोजन में 33 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए गए, जिनमें से 3 लाख करोड़ रुपये के एमओयू जमीन पर उतर चुके हैं। सम्मेलन में महिला उद्यमियों ललिता डागा, मीना चौधरी, संतोष बाहेती और इंदिरा पेडीवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने कहा कि भारत प्राचीन काल में उद्योग में विश्वगुरु था और वैश्विक जीडीपी में उसका योगदान 27 प्रतिशत था। देश को सोने की चिडिय़ा कहा जाता था। यह स्थिति किसी को लूटकर नहीं, बल्कि घर-घर उद्योग और मेहनत के बल पर बनी थी। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फूड टेस्टिंग लैब की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि इससे छोटे उद्यमियों को स्थानीय स्तर पर ही टेस्टिंग की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि निजी भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए अब रीको से एनओसी की आवश्यकता नहीं है, जिससे उद्यमियों को बड़ी राहत मिली है। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़, जोधपुर प्रांत अध्यक्ष महावीर चौपड़ा, उपाध्यक्ष बालकृष्ण पडि़हार ने भी विचार रखे। बीकानेर प्रांत अध्यक्ष हर्ष कंसल ने सभी का स्वागत किया। महिला विंग अध्यक्ष राखी चौरडिय़ा ने महिला उद्यमियों के प्रशस्ति पत्रों का वाचन किया। प्रांत सचिव प्रकाश नवहाल ने उद्यमियों की समस्याओं और सुझावों को सामने रखा। अंत में पवन गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। सम्मेलन में जिले के अनेक प्रतिष्ठित उद्यमी और बड़ी संख्या में महिला उद्यमी उपस्थित रहीं।