अग्र बन्धु सेवा समिति द्वारा कई वर्षों के बाद विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से ज्यादा युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया जो की श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, अजमेर, जयपुर, मेड़ता सिटी, उदयपुर ,जोधपुर इत्यादि शहरों से आए हुए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग, अतिथि उमेश लीला, अध्यक्ष, पश्चिमी राजस्थान अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, नवनीत अग्रवाल निदेशक त्रिनय हॉस्पिटल, रमेश अग्रवाल पेपर वाला, संजय गर्ग युवा निर्यातक थे। इस अवसर पर अग्र बन्धु सेवा समिति के संरक्षक के रूप में रामजी लाल लीला, सत्यनारायण अग्रवाल, दुलीचंद अग्रवाल, महेश सिंघल, रामप्रताप अग्रवाल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अग्र दर्पण स्मारिका में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों का भी सम्मान किया गया। उमेश लीला ने बताया कि अग्रवाल समाज में एक बड़ी कुरीति चल रही है प्री-वैडिंग शूट बन्द होना चाहिए। इससे अक्सर रिश्ते टूट जाते है, काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।