महावीर जयंति के पावन अवसर पर श्री जैन रत्न युवती मंडल ने बच्चों के साथ 27 अपे्रल को क्विजो-ओ-बिंगो प्रोग्राम का आयोजन किया। मंडल सदस्य मनाली कोठारी ने बताया कि महावीर नगर स्थानक, टोंक रोड पर आयोजित प्रोग्राम में करीब सौ स्टूडेंट्स ने बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम के तहत बच्चों को सौ प्रश्न याद करके आने थे और उन्हीं में से प्रश्नों के रैपिड फायर राउंड हुए। प्रश्नों का विषय जैन संस्कृति आदि से सम्बंधित था। मकसद यह था कि बच्चे जैन समाज, संस्कृति, संस्कार आदि के विषय में बचपन से ही जानें। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माला जैन थी। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये रिवॉर्ड्स भी दिये गये। कार्यक्रम में श्री जैन रत्न युवती मंडल की महिला सदस्यों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम का संचालन किया।