जब प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री और नृत्यांगना प्राची शाह ने उदयपुर के अर्थ डायग्नोस्टिक्स , स्किन और फिटनेस सेंटर का दौरा किया, तो वह न केवल तकनीकी उन्नति से प्रभावित हुईं, बल्कि उनके मुंह से अनायास ही निकला कि यहाँ के वाइब्रेशन बहुत पॉजिटिव है। अर्थ के सीईओ डॉ. अरविन्दर सिंह की बहुआयामी प्रतिभा ने भी उन्हें बेहद प्रभावित किया। साथ ही अर्थ की उत्कृष्ट क्वालिटी, अवार्ड्स और विभिन्न सम्मान को देखकर वह अत्यंत प्रसन्न हुई और भूरि भूरि प्रशंसा की। डॉ. अरविन्दर सिंह, जो अर्थ गु्रप के सीईओ हैं, चिकित्सा, कानून, मैनेजमेंट एवं ब्यूटी साइंस के क्षेत्र में अद्वितीय विशेषज्ञता रखते हैं। उन्होंने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाकर भारत को गौरवान्वित किया है। साथ ही उदयपुर में हेल्थ और ब्यूटी का बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किया है। प्राची शाह ने कहा कि डॉ. सिंह और अर्थ की उपलब्धियाँ दर्शाती हैं कि भारत के छोटे शहरों में भी वैश्विक स्तर की सोच और नवाचार संभव है।