वारी एनर्जीज का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में आमदनी बढऩे से दोगुना होकर 648.49 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के लिए उसकी आमदनी 37.69 प्रतिशत बढक़र 4,140.92 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने कहा, कर पश्चात लाभ (पीएटी) 648.49 करोड़ रुपये रहा, जो वर्ष-दर-वर्ष 254.49 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 107.08 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,932.15 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की आमदनी 27.62 प्रतिशत बढक़र 14,846.06 करोड़ रुपये रही है। मार्च, 2025 तक वारी के पास 25 गीगावाट से अधिक का ऑर्डर बुक है, जिसका मूल्य 47,000 करोड़ रुपये है। इसमें मांग मार्की यूटिलिटी-स्केल डेवलपर्स और वाणिज्यिक और औद्योगिक (सीएंडआई) खंड से आ रही है। कंपनी का कुल उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में 7.13 गीगावाट रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 4.77 गीगावाट था। वारी एनर्जीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित पैठणकर ने कहा, चालू वित्त वर्ष (2025-26) के लिए हमारा ईबीआईटीडीए (कर पूर्व आमदनी) अनुमान 5,500 करोड़ रुपये से 6,000 करोड़ रुपये है। हमारी ऑर्डर बुक की गुणवत्ता और निष्पादन क्षमताएं हमें इन संख्याओं को प्राप्त करने में सक्षम बनाएंगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने मार्च, 2025 में अमेरिका के टेक्सास के ब्रुकशायर में कंपनी की सुविधा में अतिरिक्त 1.6 गीगावाट मॉड्यूल विनिर्माण लाइन की स्थापना को मंजूरी दी।