प्रबंधित कार्यस्थल समाधान कंपनी इंडीक्यूब, कृषि रसायन कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस और दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुएं बनाने वाली कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिल गई है। सेबी ने बताया कि तीनों कंपनियां आईपीओ के जरिये सामूहिक रूप से कम से कम 1,260 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं। इन कंपनियों ने दिसंबर में सेबी के समक्ष आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। उन्हें 24-28 मार्च के बीच सेबी से इसके ‘निष्कर्ष’ मिला। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है। इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किए जाएंगे। इस बीच, सेबी ने दो कंपनियों एडलवाइस की अनुषंगी कंपनी ईएएए इंडिया अल्टरनेटिव्स लिमिटेड (ईएएए) और नीलकंठ रियलटर्स के आईपीओ दस्तावेज लौटा दिए हैं। इसके अलावा जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स और एनलॉन हेल्थकेयर ने क्रमश: 24 मार्च और 28 मार्च को अपने आईपीओ दस्तावेज वापस ले लिए हैं। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति की वजह से इन कंपनियों ने यह कदम उठाया है।