इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी लि. ने अपने 2,981 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 304-321 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निर्गम के लिए आवेदन 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दिये जा सकते हैं। कंपनी ने बताया कि एंकर (बड़े) निवेशकों के लिए बोली 25 अप्रैल को एक दिन के लिए खुलेगी। यह चालू वित्त वर्ष (2025-26) में बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने वाला पहला सार्वजनिक निर्गम होगा। यह आईपीओ 2,626 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों एवं अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा। एथर का इरादा महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कारखाने की स्थापना और कर्ज घटाने के लिए कोष जुटाना है। मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर, आईपीओ का आकार 2,981 करोड़ रुपये आंका गया है, जिससे कंपनी का कुल मूल्यांकन 11,956 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी होगी जो आईपीओ ला रही है।