इंडोसोलर लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 40.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। आमदनी बढऩे से कंपनी अच्छा मुनाफा कमाने में सफल हुई है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 4.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले 66.81 लाख रुपये की तुलना में बढक़र 192.58 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने पूरे वर्ष 2024-25 में 54.78 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा भी अर्जित किया, जबकि वर्ष 2023-24 में उसे 15.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी के निदेशक मंडल ने 17 अप्रैल, 2025 से कंपनी के अतिरिक्त निदेशक के रूप में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित पैठणकर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।