वेदांता ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की चौथी तिमाही में एल्युमीनियम, खनन धातु, लौह अयस्क और बिक्री योग्य इस्पात उत्पादन में वृद्धि दर्ज की। हालांकि तेल एवं गैस के उत्पादन में गिरावट आई। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का एल्युमीनियम उत्पादन सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढक़र 6,03,000 टन हो गया। इसी तरह, वेदांता के जिंक इंडिया खंड में खनन धातु उत्पादन बेहतर खनन धातु ग्रेड और मिल रिकवरी के कारण चार प्रतिशत बढक़र 3,10,000 टन हो गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि चौथी तिमाही के लिए जिंक इंटरनेशनल खंड में खनन धातु का उत्पादन 52 प्रतिशत बढक़र 50,000 टन रहा। समूह का तांबा कैथोड का उत्पादन भी 41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 44,000 टन रहा। जनवरी-मार्च की अवधि में लौह अयस्क का उत्पादन 22 प्रतिशत बढक़र 21 लाख टन रहा। संयंत्र की परिचालन दक्षता में सुधार के कारण हॉट मेटल उत्पादन में वृद्धि के कारण कुल बिक्री योग्य इस्पात उत्पादन में सालाना आधार पर चार प्रतिशत की वृद्धि हुई। तेल और गैस में, वेदांता का औसत दैनिक सकल संचालित उत्पादन मार्च तिमाही के दौरान 18 प्रतिशत घटकर 96,200 बैरल तेल समकक्ष प्रति दिन (बीओईपीडी) रह गया। वेदांता लिमिटेड, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी है। यह दुनिया की अग्रणी प्राकृतिक संसाधन, महत्वपूर्ण खनिज, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक है, जो भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, लाइबेरिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ताइवान और जापान में फैली हुई है। यह कंपनी तेल और गैस, जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, इस्पात और एल्यूमीनियम जैसे क्षेत्रों में काम करती है।