वित्तीय सेवाएं देने वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 1.8 प्रतिशत बढक़र 316.11 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 310.63 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में कुल आय 24 प्रतिशत बढक़र 518 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 418 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में, कंपनी का शुद्ध लाभ मामूली बढक़र 1,612.59 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2023-24 में 1,604.55 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।