TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

11-04-2025

जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर टीसीएस का मुनाफा 2 प्रतिशत गिरा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी

  •  मुंबईञ्चआईएएनएस। भारत की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.68 प्रतिशत घटकर 12,293 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 12,502 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के मुनाफे में मामूली गिरावट की वजह वैश्विक स्तर पर अस्थिरता का होना है। जनवरी-मार्च अवधि में टीसीएस की परिचालन से कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत बढक़र 64,479 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में यह 61,237 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 25 में टीसीएस की आय सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढक़र 2,55,324 करोड़ रुपये हो गई है और इस दौरान कंपनी को 48,553 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।  वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में टीसीएस ने 30 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। इसके अतिरिक्त, वित्त वर्ष में अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड को मिलाकर कंपनी ने कुल 96 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। टीसीएस ने अपनी फाइलिंग में कहा, निदेशक मंडल ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 30 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। 30वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन डिविडेंड का भुगतान एजीएम समाप्त होने के पांच दिनों के भीतर किया जाएगा। कंपनी ने फाइलिंग में आगे कहा, टीसीएस ने 30 अरब डॉलर वार्षिक आय की अहम उपलब्धि हासिल की है। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 19 प्रतिशत का रहा है और समीक्षा अवधि में कंपनी ने 12.2 अरब डॉलर की डील हासिल की है। आखिरी कारोबारी सत्र में टीसीएस का शेयर 1.64 प्रतिशत गिरकर 3,239 रुपये पर बंद हुआ। महावीर जयंती के कारण शेयर बाजार में आज अवकाश है और अब शेयर बाजार में कारोबार 11 अप्रैल को होगा।

Share
जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर टीसीएस का मुनाफा 2 प्रतिशत गिरा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी

 मुंबईञ्चआईएएनएस। भारत की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.68 प्रतिशत घटकर 12,293 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 12,502 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के मुनाफे में मामूली गिरावट की वजह वैश्विक स्तर पर अस्थिरता का होना है। जनवरी-मार्च अवधि में टीसीएस की परिचालन से कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत बढक़र 64,479 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में यह 61,237 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 25 में टीसीएस की आय सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढक़र 2,55,324 करोड़ रुपये हो गई है और इस दौरान कंपनी को 48,553 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।  वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में टीसीएस ने 30 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। इसके अतिरिक्त, वित्त वर्ष में अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड को मिलाकर कंपनी ने कुल 96 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। टीसीएस ने अपनी फाइलिंग में कहा, निदेशक मंडल ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 30 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। 30वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन डिविडेंड का भुगतान एजीएम समाप्त होने के पांच दिनों के भीतर किया जाएगा। कंपनी ने फाइलिंग में आगे कहा, टीसीएस ने 30 अरब डॉलर वार्षिक आय की अहम उपलब्धि हासिल की है। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 19 प्रतिशत का रहा है और समीक्षा अवधि में कंपनी ने 12.2 अरब डॉलर की डील हासिल की है। आखिरी कारोबारी सत्र में टीसीएस का शेयर 1.64 प्रतिशत गिरकर 3,239 रुपये पर बंद हुआ। महावीर जयंती के कारण शेयर बाजार में आज अवकाश है और अब शेयर बाजार में कारोबार 11 अप्रैल को होगा।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news